ब्लॉगिंग टिप्स BLOGGING TIPS :
ब्लॉगिंग के शुरुआती चरण:
दोस्तों, मैं भी blogging field में नया नया हूं। और मैं चाहता हूँ कि आप भी इस फील्ड में आ रहे हो तो कुछ भी गलती ना करे। मुझे blogging के अनुभव से जो ज्ञान मिला। उसके बारे आपको बताऊंगा। नया ब्लॉग बनाने के बाद उसका अच्छी तरह से सेटअप करने का काम ब्लॉगर के लिए किसी परीक्षा से कम नहीं है। मुश्किल तब होती है जब वह blogger field में नया- नया आया हो और उसे ब्लॉगिंग करने का बिल्कुल भी अनुभव ना हो। धीरे-धीरे 3-4 महीनों में ज़्यादातर ब्लॉगर्स भी Blogging से संबंधित बहुत सारी बातें जान लेते हैं, लेकिन उस समय फिर उन्हें ब्लॉगिंग की शुरुआत में की हुई अपनी गलतियों के कारण पछताना पड़ता है। अगर आप एक नए ब्लॉगर हैं और आपने अभी अपना कोई नया ब्लॉग बनाया है तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। ताकि गूगल आपके नए ब्लॉग को सही से रैंक करे और आपके ब्लॉग को अच्छा ट्रैफिक मिले।
नया ब्लॉग बनाने के बाद हमें उसमें क्या क्या करना चाहिए :
Naya blog banane ke baad hame usme kya kya karna chahiye :
1) सही प्लेटफार्म की मदद से ब्लॉग बनाना :
sahi platform ki madad se blog banana :
A) wordpress.org
Wordpress इतना Populer है की इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं, की Internet से जुड़े सभी Website में 60-70% से भी ज्यादा Website WordPress से बनी हैं। WordPress को आप बहुत ही आसानी से Free में Download कर सकते हैं और जितनी चाहें उतनी Site में इस Software को इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी सबसे अच्छी बात तो ये है की WordPress के लिए आपको किसी को कोई पैसे देने की भी जरुरत नहीं है क्योकि ये Lifetime free में मिलता है। लेकिन WordPress पर Blog या Website बनाने के लिए आपको एक Web Hosting लेनी होती है और एक Domain Name भी खरीदना पड़ता है। जिसमे आपको पैसे खर्च करने पड़ते हैं।
B) blogger.com :
Blogger एक Free Blogging Service है जो Google द्वारा दी गई है। अगर हम Blogger पर Blog बनाते हैं तो Free में Blogspot Subdomain भी यहाँ से मिलता है। ये Domain कुछ इस प्रकार का होता है : https://websitename.blogspot.com
लेकिन अगर आप चाहते हैं की आपके Website के URL में Blogspot ना हो तो आप Costom Domain Name इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिये पहले आपको एक Domain Name किसी Domain Registrar से खरीदना होगा और फिर Blogger के Name Server से उसे Connect करना होगा। यह बात बहुत ज्यादा मायने नहीं रखती है, कि हम कौन से प्लेटफार्म का उपयोग करके अपना ब्लॉग बनाते हैं। दोनों प्लेटफार्म wordpress.org ओर blogger.com ब्लॉगिंग के लिए अच्छे है। लेकिन wordpress.org ज्यादा अच्छा है। लेकिन आपका content अच्छा ओर दुसरो से हटकर है तो आप दोनों में से किसी की भी तरफ जा सकते है। अगर आप नए हो पैसे खर्च किये बिना ब्लॉगिंग करना चाहते हो और ब्लॉगिंग का अनुभव लेना चाहते हो तो blogger.com से शुरुआत करे। हमेशा ध्यान रखिए कोई भी Platform बेकार नहीं होता। हर प्लेटफार्म अलग-अलग जरूरतों को पूरा करने के लिए बना होता है।
2) ब्लॉग का सही सेटअप :
Blog ka sahi setup :
ब्लॉग बनाने के बाद उसका सही तरीके से setup करना बहुत जरूरी है, इसमें हम अपने ब्लॉग में नए नए फीचर्स को add करके उसे और ज्यादा आकर्षक बना सकते है। एक तरह से आपको ब्लॉग का पूर्ण SEO करना बहुत जरूरी है। seo के साथ साथ निम्नलिखित नीचे दी हुई चीजो को भी add करना जरूरी है। website बनाने के तुरंत बाद ब्लॉग की सेटिंग को सही से setup करना बहुत जरूरी होता है। क्योंकि इस काम में गलती होने पर हमारे ब्लॉग को google के द्वारा लोगो को नही दिखाया जाएगा। खासकर ब्लॉगर की Search Preferences सेटिंग को customize करते वक्त हमें काफी सावधानी रखनी चाहिए, क्योंकि इसमें दिए गए options के द्वारा Google हमारे ब्लॉग को लोगों को दिखाता है। सही setup के लिए हमे नीचे लिखी हुई चीजों को Add करना बहुत जरूरी है। यह सभी हम फ्री में अलग अलग वेबसाइट से अपने ब्लॉगर में बना सकते है। (इन फ्री वेबसाइट के बारे में आगे आने वाले दिनों में आपको पूरी जानकारी दूंगा।) ये वो tools होते हैं, जिनकी मदद से हमारे Blog Readers हमसे जुड़ पाते हैं।इनको हमे अपने ब्लॉग में ऐड करना चाहिए। ताकि ज्यादा से ज्यादा पाठक हमसे जुड़ सके।
:Disclaimer
:Contact us
:Terms & condition
:Privacy policy
:Sitemap
:Bell icon
:Email subscription
:About us
:Social media button
(Seo और उपरोक्त सभी चीजो के बारे में हम आने वाले दिनों में विस्तार से समझेंगे।)
(A) थीम/टेम्पलेट(THEME/TEMPLET) - थीम कैसी होनी चाहिए जानिए विस्तार से:
Templet/theme मोबाइल फ्रेंडली हो:
थीम यानी ब्लॉग का डिज़ाइन हमे कैसा रखना है यह हमारे viewers को एक अच्छा User Experience देने के लिए बहुत जरूरी है। अपने ब्लॉग में एक अच्छी सी Theme लगानी जरूरी है। आप free theme और paid theme भी उसे कर सकते है। जहाँ तक हो सके आप simple और white theme का use करे।जब बात अपने ब्लॉग साइट की हो। तब हम टेम्पलेट की बात करते हैं। टेम्पलेट हमारी वेबसाइट का लुक होता है। जिस तरह से हम खुद को, सुंदर दिखाने के लीये, अच्छे कपड़े पहनते हैं। उसी तरह हम ब्लॉग को सुन्दर दिखाने के लिए टेम्पलेट अपलोड करते हैं। कई सारे लोगों से हमने सुना है की ब्लॉग में सामग्री बहुत महत्वपूर्ण है। लेकिन सामग्री अच्छी होने के बावजूद, आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक कम आता है। तो कारण आपका विषय भी है। लोग एक होटल में क्यों जाते है क्यों कि वहा का खाना, स्टाफ, होटल की व्यवस्था सब अच्छी होती है समझ लीजिए आपका ब्लॉग भी होटल है अगर आप अच्छा विषय और अच्छी थीम होगी तो ट्रैफिक अपने आप आएगा।टेम्प्लेट कैस होना चाहीये:सबसे ज्यादा आपको इन बातों का ख्याल रखना चाहिए। क्योंकि इन चीजों की कमी के कारण ही, ब्लॉग की रैंक डाउन हो जाती है। मोबाइल के अनुकूल होने का मतलब है कि टेम्पलेट/थीम मोबाइल के हिसाब से होनी चाहिए जो मोबाइल फ्रेंडली हो। जो मोबाइल में आसानी से खुल सके। फास्ट लोडिंग templet/theme होने का मतलब है कि आपकी वेबसाइट कम समय लेकर खुले। हमारी वेबसाइट रैंकिंग के लिए उतना ही बेहतर होता है। क्योंकि अब Google भी उन वेबसाइटों को बहुत महत्वपूर्ण बना देता है, जिनकी लोडिंग स्पीड बहुत कम हो। इसलिए फास्ट लोडिंग टेम्प्लेट बहुत जरुरी है।
B) थीम SEO के अनुकूल(seo frendly थीम):
Seo के अनुकूल theme होने का मतलब है कि उसकी कोडिंग सही से की गयी हो। यदि कोडिंग सही से नहीं की गयी होती है, तो google search console में ब्लॉग में कई सारी गलतिया होती हैं। जिससे हमारे ब्लॉग पर views ओर traffic आने में बहुत दिक्कत आती है।
C) सरल थीम(simple theme):
अपने ब्लॉग को आकर्षक दिखाने के लिए सफेद रंग वाली सिम्पल थीम का प्रयोग करे। थीम में जितने भी रंगो का इस्तेमाल होता है, वो आँखों में चुभने वाले ना हो। हमेशा नज़र को पसंद आने वाले रंग ही इस्तेमाल करते हैं। क्यों कि थीम जितनी सरल और आकर्षक होगी views ज्यादा आएंगे और ट्रैफिक भी बढ़ेगा।
D) ब्लॉग पेज(Blog Pages):
ब्लॉग के पेज जैसे sitemap इत्यादि हालांकि बहुत ज्यादा जरूरी तो नहीं होते हैं लेकिन ये हमारे Readers को हमारे और हमारे ब्लॉग के बारे में Additional Information देते हैं जिससे वे हमें सही से समझ पाते हैं और हमसे जुड़ जाते हैं। अलग अलग चीज के लिए अलग अलग पेज बनाने जरूरी है। इसके अलावा ये पेज गूगल ऐडसेंस से approve कराने के लिए भी बहुत जरूरी होते है, इसलिए हमें इन्हें शुरुआत में 8 या 10 पोस्ट डालने के बाद ही इन्हें बना लेना चाहिए।
3) अच्छे विषय पर पोस्ट डालिये(BEST CONTENT):
आपका ब्लॉग अगर एक ही विषय पर है तो उसमें मेहनत करके अच्छे पोस्ट लिखिये। ओर अगर आपका ब्लॉग ज्यादा विषय पर है तो भी अच्छे पोस्ट डालिये जो दूसरों से अलग दो लोगो को पसंद आये। और लोग हमारे ब्लॉग की तरफ आकर्षित हो। आप कभी ना कभी जरूर किसी ऐसी वेबसाइट पर गए होंगे जो दिखने में तो काफी आकर्षक थी मगर उसके विषय उतने खास नहीं थे। इसलिए पोस्ट लिखने में काफी रिचर्च करे। और मेहनत और दिमाग से पोस्ट लिखिये। हम ब्लॉग के डिज़ाइन को बेहतर बना कर viewers को अपने ब्लॉग पर ला तो सकते हैं मगर ब्लॉग का आकर्षक डिजाइन उन्हें ज्यादा देर तक उस पर टिकाए नहीं रख सकता यानी बिना अच्छे विषय के लोग हमारे अच्छे पाठक नहीं बन सकते। इसलिए हमें अपने ब्लॉग पर Quality Content डालने चाहिए। क्वालिटी कंटेंट का मतलब है की वह जानकारी जिससे लोगों को हमारे विषय से कुछ ज्ञान मिले।
4) सोशल मीडिया पर प्रचार करें (Social Media Promotion):
आप अपने ब्लॉग का सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रचार कर जैसे- facebook, twiter, linkden etc. एक ब्लॉगर के लिए अपने ब्लॉग पर Free Traffic लाने का जो सबसे अच्छा माध्यम है वह है social media promotion. फेसबुक पर bolg promotion से रिलेटेड ग्रुप भी है जिनको आप जॉइन कर सकते है। इन सब के माध्यम से आप अपने ब्लॉग पर अच्छा खासा ट्रैफिक ला सकते है। ब्लॉगिंग की शुरुआत में ही हमें अलग-अलग Social Media Platforms पर अपने जो account होते है उन पर अपने ब्लोग का प्रमोशन करे ताकि हमारे Readers हमसे SocialWeb पे भी जुड़ सके।
5)सर्च इंजन्स और Web Directories में ब्लॉग को submit करिए:
अपनी वेबसाइट के url को इन search इंजिन में डालना चाहिए। आज इंटरनेट पर जो सबसे बड़ा Website Traffic Source है यानी जिस चीज का सबसे ज्यादा उपयोग करके लोग किसी वेबसाइट पर जाते करते हैं वह है– सर्च इंजिन है जैसे GOOGLE SEARCH CONSOLE, bing आदि है। जब इन सर्च इंजिन में अपनी वेबसाइट का url add कर देंगे तो कुछ दिनों बाद अपने आप हमारी website गूगल पर show होगी। यहां तक कि जितने भी बड़े- बड़े Bloggers हैं उन सबका लगभग 80- 90% ट्रैफिक सर्च इंजिन से ही आता है। इसलिए अपने ब्लॉग को बहुत ज्यादा Popular बनाने के लिए यह जरूरी है कि हम उसकी सारी पोस्ट की जानकारी को सर्च इंजंस में submit करे। सर्च इंजन्स को अपने ब्लॉग के बारे में बता देने के बाद उसे अच्छी Position पर Rank कराने के लिए यह हमारी मदद करेंगे।
6)गूगल एनालिटिक्स (Google Analytics):
अब तक हम सारी वो बेसिक चीजें कर चुके हैं जो हमें अपने ब्लॉग पर पाठकों को लाने के लिए करना जरूरी होता है। जैसे- हम ब्लॉग को डिज़ाइन कर चुके हैं। उसमें तरह-तरह के फ़ीचर्स लगा चुके हैं। पोस्ट लिख चुके हैं और उसे प्रमोट भी कर चुके हैं। अब अपने ब्लॉग को ट्रैक करने के लिए यानी Blog Traffic के बारे में पता लगाने के लिए हमें अपने ब्लॉग के लिए Google Analytics Account बनाना होता है। क्योंकि इससे हमें यह पता चलता है कि कितने लोग हमारा ब्लॉग पढ़ रहे हैं। लोग Google में क्या सर्च करके हमारे ब्लॉग पर आते हैं। कौन से देश या शहर से लोग हमारे ब्लॉग पर आते हैं। कितनी देर तक वह हमारा ब्लॉग पढ़ते हैं। इन सब की जानकारी हमे google analytics से मिलती है। और फिर इन चीजों का विश्लेषण करके पर भविष्य में हम अपने Blog को अपने पाठकों के लिए और भी बेहतर बना सकते हैं।
7)कीवर्ड(KEYWORD):
अच्छे KEYWORD होने चाहिए। हमे पता लगाना चाहिए कि लोग सबसे ज्यादा कोनसे KEYWORD पर GOOGLE में SEARCH करते है। उन्ही कीवर्ड में से हमे अपना विषय चुनना चाहिए।
A) सामग्री लेखन(CONTENT WRITING):
कीवर्ड रिसर्च करने के बाद बारी आती है Content लिखने की इसमें सबसे पहले हम एक लेख या विषय वस्तु तैयार करते है की कौन-कौन से बिंदुओ के ऊपर लिखना है। उनका टाइटल क्या रखना है। उनमें कौन-कौन से Keywords, photo, Quotes & Media को शामिल करना है।
दोस्तों, यह सब blogger या wordpress पर ब्लॉग वेबसाइट बनाने के शुरुआती चरण है। इस सभी का उपयोग करके आप बहुत अच्छी ब्लॉग website बना सकते है और बहुत अच्छे कीवर्ड की सहायता से अच्छे content लिख सकते है। आशा करता हूं आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी। आगे नए आर्टिकल के साथ मिलते है ब्लॉगिंग से जुड़े ओर अच्छे विषय को लेकर।
धन्यवाद।।
अच्छा समझाया आपने थैंक्स
जवाब देंहटाएं