ज़िन्दगी का सफ़र है ये कैसा सफ़र हिंदी लिरिक्स:
कोई समझा नहीं कोई जाना नहीं
ज़िन्दगी का सफ़र है ये कैसा सफ़र
कोई समझा नहीं कोई जाना नहीं
है ये कैसी डगर चलते है सब मगर
कोई समझा नहीं कोई जाना नहीं
ज़िन्दगी को बहुत प्यार हमने किया
मौत से भी मोहब्बत निभायेंगे हम
रोते रोते ज़माने में आये मगर
हँसते हँसते ज़माने से जायेंगे हम
जायेंगे पर किधर है किसे ये ख़बर
कोई समझा नहीं कोई जाना नहीं
ऐसे जीवन भी है जो जिये ही नहीं
जिनको जीने से पहले ही मौत आ गई
फूल ऐसे भी है जो खिले ही नहीं
जिनको खिलने से पहले खिंजा खा गई
है परेशान मगर थक गये चारागर
कोई समझा नहीं कोई जाना नहीं
ज़िन्दगी का सफ़र है ये कैसा सफ़र
कोई समझा नहीं कोई जाना नहीं।
हमें तुमसे प्यार कितना हिंदी लिरिक्स:
हमें तुमसे प्यार कितना ये हम नहीं जानते
मगर जी नहीं सकते तुम्हारे बिना
हमें तुमसे प्यार कितना ये हम नहीं जानते
मगर जी नहीं सकते तुम्हारे बिना
हमें तुमसे प्यार.....
सुना ग़म जुदाई का उठाते है लोग
जाने ज़िन्दगी कैसे बिताते है लोग
दिन भी यहाँ तो लगे बरस के समान
हमें इंतज़ार कितना ये हम नहीं जानते
मगर जी नहीं सकते तुम्हारे बिना
हमें तुमसे प्यार.....
तुम्हें कोई और देखें तो जलता है दिल
बड़ी मुश्किलों से फिर सँभलता है दिल
क्या क्या जतन करते है तुम्हें क्या पता
ये दिल बेक़रार कितना ये हम नहीं जानते
मगर जी नहीं सकते तुम्हारे बिना
हमें तुमसे प्यार कितना ये हम नहीं जानते
मगर जी नहीं सकते तुम्हारे बिना
हमें तुमसे प्यार.....।
तूने ओ रंगीले कैसा जादू किया हिंदी लिरिक्स:
तूने ओ रंगीले कैसा जादू किया
पिया पिया बोले मतवाला जिया
बाहों में छुपा के ये क्या किया, ओ रे पिया
हो..ओ.. तूने ओ रंगीले कैसा जादू किया
पिया पिया बोले मतवाला जिया
पास बुला के गले से लगा के
तू ने तो बदल डाली दुनिया
नये है नज़ारे नये है इशारे
रही ना वो कल बाली दुनिया (2)
सपने दिखा के ये क्या किया,ओ रे पिया
हो..ओ.. तूने ओ रंगीले कैसा जादू किया
पिया पिया बोले मतवाला जिया
ओ मेरे साजन कैसी है धड़कन
शोर मचाने लगी मन में
जैसे लहराये नदियाँ का पानी
लहर उठे रे मेरे मन में (2)
मुझ में समा के ये क्या किया, ओ रे पिया
हो..ओ.. तूने ओ रंगीले कैसा जादू किया
पिया पिया बोले मतवाला जिया
बाहों में छुपा के ये क्या किया, ओ रे पिया
हो..ओ.. तूने ओ रंगीले कैसा जादू किया
पिया पिया बोले मतवाला जिया।
दोस्तों,कैसे लगे आपको बॉलीवुड ओल्ड इज गोल्ड के लिरिक्स अगर आपको पसंद आये तो आपके लिए ऐसे ही सिलेक्टेड लिरिक्स पेश करता रहूंगा।
धन्यवाद।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam links in the comment box.